पुलिस ने किया मुनेश हत्याकांड का खुलासा, पत्नी के साथ अवैध सम्बंधों के शक में पति ने घटना को दिया अंजाम
- सहारनपुर में मुनेश हत्याकांड का खुलासा करते एसपी देहात सूरज राय व दबोचा गया आरोपी।
सहारनपुर [24CN]। थाना बडग़ांव पुलिस ने गांव अम्बेहटा चांद में अविवाहित मुनेश की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुनेश की हत्या अवैध सम्बंधों के चलते की गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
एसपी देहात सूरज कुमार राय ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि थाना बडग़ांव क्षेत्रांतर्गत गांव अम्बेहटा चांद में विगत दिवस मुनेश पुत्र रामपाल की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई थी। इस सम्बंध में मृतक के भाई सुभाष द्वारा थाना बडग़ांव में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि थाना बडग़ांव पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र, उपनिरीक्षक विनोद तेवतिया एवं अभिसूचना विंग के उपनिरीक्षक अजय गौड़ ने आज संजय पुत्र श्रीपाल निवासी चंदेना मॉल थाना थानाभवन जनपद शामली हाल निवासी अम्बेहटा चांद थाना बडग़ांव का नाम सामने आने पर आज सुबह गांव अम्बेहटा चांद में ठेके के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या के दिन पहने हुए कपड़े व चप्पल भी बरामद कर ली।
एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ में आरोपी संजय ने बताया कि उसकी शादी 20 वर्ष पूर्व रीटा पुत्री तेजपाल उर्फ तेल्लू निवासी अम्बेहटा चांद के साथ हुई थी। मेरे ससुर तेजपाल के कोई पुत्र नहीं था। इस कारण मैं और मेरी पत्नी ससुर के मरने के बाद गांव अम्बेहटा चांद में ही रहने लगे थे। आरोपी संजय ने बताया कि मृतक मुनेश मेरे पड़ोस में रहता था तथा उसकी शादी नहीं हुई थी। मुनेश के खाने-पीने का ध्यान मेरी पत्नी रीटा ही रखती थी। इसी दौरान रीटा के सम्बंध मुनेश से बन गए थे। इस बारे में मेरे पुत्र अजय ने भी बताया था। इस कारण मैं मुनेश से घृणा करता था तथा उसे जान से मारने का मौका तलाशने लगा। इसलिए 22 जुलाई की रात्रि मुनेश को घेर में अकेला सोता देख मैंने उसे फावड़े से दो वार करके जान से मार दिया। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।