पंदरह दिन पूर्व लडकी लेकर भागे आरोपी को पुलिस ने हिरासत मे लेकर लडकी बरामद की

पंदरह दिन पूर्व लडकी लेकर भागे आरोपी को पुलिस ने हिरासत मे लेकर लडकी बरामद की
  • आरोपी तथाकथित किसान नेता

नकुड 16 जनवरी इंद्रेश। चौदह दिन पूर्व एक युवती को लेकर फरार हुए तथा कथित किसान नेता को कोतवाली पुलिस ने हिरासत मे ले लिया हैं । पुलिस ने युवती को भी बरामद कर मेजिस्टरेट के समक्ष बयान कराये है।

बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी तथाकथित किसान नेता को हरियाणा से गिरफतार किया। आरोपी अपने आपको एक किसान संगठन का नगर अध्यक्ष बताता था। वह विगत जनवरी के पहले सप्ताह मे पडौस मे रहने वाली युवती को लेकर फरार हो गया था। बात अखबारो की सुर्खी बनी तो आरोपी ने युवती की वीडिओ क्लिप सोशल मिडया पर डाली। जिसमे युवती अपनी मर्जी से उसके साथ आने की बात कह रही है।

पुलिस तभी से आरोपी की तलाश मे थी। पुलिस को दोनो की हरियाणा मे होने की जानकारी मिली तो पुलिस की एक टीम वंहा गयी ओर देानेा को अपने साथ लेकर वापस आ गयी। शाम को पुलिस ने मेजिस्टरेट के समक्ष युवती के बयान कराये। उधर आरोपी की पत्नी पता चला तो उसने थाने मे हंगामा काटा। उसका कहना था कि आरोपी ने उसे धोखा दिया है। उसके परिवार पर कर्ज है । वह कैसे अपने व अपने परिवार को भरण पोषण करेगी। आरोपी ने पूरे परिवार की इज्जत मिटटी मे मिला दी हैं ।

पुलिस का कहना है कि इस मामले मे लडकी की गुमशुदगी दर्ज है। लडकी बालिग है । मेजिस्टरेट के समक्ष लडकी के बयान के बाद ही आगे कार्रवाई होगी।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *