बलिया: पत्रकार की हत्या, परिजनों से मिलने जा रहे अजय लल्लू को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ: बलिया में हुए पत्रकार की हत्या मामले को लेकर अब यूपी में सियासत तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर तंज करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साथ है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। उन्होंने सवाल किया कि यदि को पीड़ित है तो उसके घर हम संवेदना व्यक्त करने नहीं जा सकते है। यह सरकार की तानाशाही है।
फिलहाल पुलिस ने लल्लू के काफ़िले को हिरासत में ले लिया है। जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष पैदल ही निकल यात्रा पर निकल दिए है। नेता के साथ महासचिव मनोज यादव, किसान कांग्रेस अध्यक्ष तरुण पटेल, लखनऊ जिला अध्यक्ष वेद त्रिपाठी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पैदल ही बलिया के लिए चल दिए।