लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस ने युवकों को बनाया मुर्गा, लाठियां फटकारी
मुजफ्फरनगर के गांव अलीयारपुर में लॉकडाउन के दौरान कुछ युवक पुलिस को गांव की गलियों में बिना किसी काम के घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने युवकों को पकड़कर मुर्गा बनाया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें नसीहत देते हुए कान पकड़वाकर माफी मंगवाई।
युकों द्वारा आगे से ऐसा नहीं करने का वादा करने पर पुलिस ने उन्हें जाने दिया। उधर, कस्बा जानसठ के मोहल्लों में युवक बिना किसी वजह से घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने गश्त के दौरान इन युवकों को लाठियां फटकार कर घर के अंदर खदेड़ा।
इसके अलावा कस्बे के मेन रास्ते व पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर बिना किसी कारण के बाइकों पर घूमने वाले युवकों को भी लाठियां फटकार कर भगाया। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा का कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।