पुलिस ने रेलवे स्टेशन सहित टेऊनों में चलाया चौकिंग अभियान

पुलिस ने रेलवे स्टेशन सहित टेऊनों में चलाया चौकिंग अभियान
  • सहारनपुर में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैग की तलाशी लेते सुरक्षाकर्मी।

सहारनपुर [24CN]। स्वतंत्रता दिवस व त्यौहारों के मद्देनजर आज जीआरपी व आरपीएफ ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन व वहां से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चैकिंग अभियान चलाया। सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आज सुरक्षा के मद्देनजर एसआई पुष्पेंद्र कुमार व एसआई नमो नारायण मीणा के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें स्टेशन परिसर में बैठे यात्रियों के बैग व अन्य सामान की तलाशी ली गई ताकि सामान व स्टेशन परिसर में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु ना हो।

स्टेशन परिसर में खड़ी ट्रेनों में भी यात्रियों के सामान की गहनता से जांच की गई और उनको बताया गया कि यदि ट्रेन में या स्टेशन परिसर में कोई लावारिस या संदिग्ध वस्तु मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और इस प्रकार की सूचना से कोई भी बड़ा हादसा टल सकता है। सुरक्षाबल के जवानों ने लोगों को जागरूक भी किया कि वे संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तु के बारे में पुलिस को जानकारी देकर जागरूक नागरिक का परिचय दे सकते हैं। इसको लेकर पुलिस काफी मुस्तैद दिखाई दी और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर खड़ी सभी ट्रेनों में चेकिंग की तथा रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर भी चेकिंग कर जागरूकता अभियान चलाया।