
पुलिस ने किया धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर बदमाश

- सहारनपुर में नानौता पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी एवं जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन।
सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने जैविक खाद प्लांट लगाने व किसानों को निवेशित रकम पर दोगुना मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार मोबाइल, कूटरचित दस्तावेज व एक लाख रूपए नगदी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त को वादी गुरजीत सिंह पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम शिवपुर पोस्ट खेड़ा मुगल थाना देवबंद ने नानौता थाने में तहरीर देकर बताया था कि आरोपियों सुशील व तीन अन्य आदि ने उससे जैविक खाद का प्लांट लगाने के नाम पर करीब 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि मंगलवार को थाना नानौता पुलिस ने थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अनुज कुमार व उपनिरीक्षक धीरज सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त वांछित दो आरोपियों संजीव कुमार पुत्र बीरबल निवासी ग्राम बालू माजरा व सुशील पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बिलासपुर थाना देवबंद को देवबंद रोड ठसका मोड से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, एक लाख रूपए की नगदी व कूटरचित फर्जी दस्तावेज बरामद कर लिए।
श्री जैन ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों पूछताछ के दौरान बताया कि पहले हम दोनों मिलकर खेती में प्रयेाग होने वाली दवाई व खाद की कम्पनी में सैल्समैन का काम करते थे। 2023 में हम कीटनाशक दवाई बनाकर बेचते थे। बाद में हमने एक नई कम्पनी जय एग्रो बायोसाइंस प्राइवेट लिमिटेड न्यू आवास विकास शाकुम्भरी विहार में खोली थी। इस कम्पनी में हमारे तीन अन्य साथी भी थे। इसी दौरान हमने एक स्कीम चलाई थी जिसके तहत हमारी कम्पनी द्वारा ढाई लाख रूपए की एक यूनिट जैविक खाद लगाने तथा उनके द्वारा निवेश की गई रकम के बदले में 25 महीने तक 20 हजार रूपए देने का वायदा किया गया था। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
