सम्पूर्ण लॉकडाउन में सडक़ों पर पसरा सन्नाटा, पुलिस ने की चैकिंग

- सहारनपुर में लॉकडाउन के दौरान सूना पड़ा बाजार।
सहारनपुर [24CN] । जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लागू किए गए सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान महानगर के सभी प्रमुख मार्गों, बाजारों व चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सघन चैकिंग अभियान चलाकर बिना मॉस्क व बेवजह सडक़ों पर घूमने वाले लोगों के चालान काटे। उधर छूट के दौरान दैनिक जरूरत की वस्तुएं खरीदने के लिए लोगों की बाजारों में भीड़ उमडऩे के चलते सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ती दिखाई दी।
गौरतलब है कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में लागू किए गए सम्पूर्ण लॉकडाउन के 11वें दिन भी महानगर के प्रमुख बाजारों बाजार शहीदगंज, हिरनमारान, नखाशा बाजार, रायवाला, रेलवे रोड, कोर्ट रोड पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। केवल मेडिकल स्टोर ही खुले दिखाई पड़े। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क व बेवजह सडक़ों पर घूमने वाले लोगों के चालान काटकर मौके पर ह समन शुल्क वसूल किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा सख्ती बरतते हुए लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत देते हुए हडक़ाकर उन्हें घर भेज दिया गया।
एसएसपी डा. एस. चन्नपा, एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ नगर प्रथम चंद्रप्रकाश शर्मा, सीओ द्वितीय दुर्गाप्रसाद तिवारी, सीओ सदर अजेंद्र यादव ने भी महानगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए। उधर लॉकडाउन के दौरान नगर निगम के सफाईकर्मियों द्वारा विभिन्न मौहल्लों में सफाई अभियान चलाकर उन्हें सेनेटाइज किया गया ताकि इन क्षेत्रों को विसंक्रमित कर लोगों को कोरेाना वायरस से बचाया जा सके।