पुलिस के हत्थे चढ़े धोखाधड़ी कर मोबाइल ठगने वाले बदमाश
- सहारनपुर में बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर ठग।
बिहारीगढ़। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने खेल दिखाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर मोबाइलों ठगी करने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी के 8 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त पेंसिल व रस्सी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 8 जुलाई को वादी शाहनवाज पुत्र अकबर वीआईपी ट्रेलर निवासी हीरनई जिला गोरखपुर हाल पता मुस्लिक कालोनी फतेहपुर ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया था कि कुछ बदमाशों ने उसके साथ धोखाधड़ी कर मोबाइल व 500 रूपए ले लिए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि आज आज थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक जावेद खान व उपनिरीक्षक अक्षिता सिंह, उपनिरीक्षक विनीत चैधरी व उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना मुकदमा उपरोक्त में खेल दिखाने के नाम लोगों से धोखाधड़ी कर मोबाइलों की ठगी करने वाले चार वांछित आरोपियों सोनू पुत्र इनाम निवासी नवादा रोड सदर बाजार, अजीम पुत्र इरफान निवासी चार खम्भों वाली गली देहरादून चैक थाना जनकपुरी, नौशाद पुत्र गयूर निवासी ग्राम सड़क दूधली व साकिर उर्फ मुन्नू पुत्र तासीन निवासी ग्राम दाबकी जुनारदार थाना जनकपुरी हाल निवासी देहरादून चैक थाना जनकपुरी को कस्बा बिहारीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगे गए 8 मोबाइल फोन बरामद कर लिए।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि हम एकत्र होकर टैम्पो द्वारा एकत्र होकर चलते हैं तथा रास्ते में जो भी सवारी मिलती है टैम्पो में बैठा लेते हैं और उसे रस्सी में बैठाकर रस्सी में पेंसिल फंसाकर जीतने का लालच देकर शर्त लगाकर मोबाइल व नगदी आदि कीमती सामान दांव पर लगाकर गेम खेलते हैं। पुलिस ने आरोपियों का धारा-317(2)/317(5) बीएनएसएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
