पुलिस ने किया शांति भाग में एक आरोपी का चालान

- सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।
सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने शांति भंग करने वाले एक आरोपी के विरूद्ध निरोधक कार्रवाई करते हुए उसका चालान काट दिया। मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि सरबतिया पीर हजीरा सराय में वक्फ बोर्ड की दुकान को लेकर मौहम्मद नौशाद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मौहल्ला प्रतापगंज के साथ आमादा फसाद हो रहा है। इस पर पुलिस ने उपनिरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में एक आरोपी अरबाज पुत्र किश्वर इकबाल निवासी सरबतिया पीर हजीरा सराय नगर कोतवाली को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी का धारा-116/117 में चालान कर दिया।