पुलिस ने दबोचा शातिर लुटेरा, नगदी बरामद
- सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा पकड़ा गया लुटेरा।
सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई नगदी व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
सदर बाजार कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 3 सितम्बर को वादी फूलसिंह पुत्र नानक सिंह निवासी कोरी माजरा नवादा रोड थाना सदर बाजार की तहरीर पर वादी को उसके बेटे का परिचित बताकर अपनी स्कूटी पर बैठाने तथा घंटाघर से पहले आसाम चाय के सामने झटके से उतारने तथा वादी के हाथ से 20 हजार रूपए का थैला छीनकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक बिजेंद्र रावल के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पंजाब होटल के पास से एक शातिर लुटेरे तैय्यब पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन कालोनी गली संख्या-4 अमजद नगर थाना मंडी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के 19 हजार 600 रूपए व घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या यूपी11बीडी-5409 बरामद कर ली।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी तैय्यब ने बताया कि वह अपनी स्कूटी से रेलवे स्टेशन, बैंक व पोस्ट ऑफिस के आसपास लोगों पर नजर रखता है तथा जिस व्यक्ति के पास बैग आदि देखता है उसे नमस्ते कर तथा उससे परिचय कर अपनी स्कूटी पर बैठा लेता है तथा बाद में पुलिस चैकिंग की बात कहकर डराकर बैग स्कूटी की डिग्गी में रख लेता है तथा मौका पाकर व्यक्ति को धमका कर अथवा धक्का देकर स्कूटी पर सवार होकर भाग जाता है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
