पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ शातिर बदमाश पकड़ा

- सहारनपुर में देवबंद पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।
देवबंद। थाना देवबंद पुलिस ने एक शातिर बदमाश को दबोचकर उसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना देवबंद पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह के नेतृत्व में वांछित व वारंटी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर अपराधी राशिद पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला बैरून कोटला कस्बा व थाना देवबंद को दबोचकर उसके कब्जे से 480 नशीली गोलियां बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दबोचा गया आरोपी शातिर किस्म का आरोपी है जिसके खिलाफ कोतवाली देवबंद में धारा-3/5/8 गोवध अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।