मुठभेड़ में पुलिस दबोचा शातिर गौकश

मुठभेड़ में पुलिस दबोचा शातिर गौकश
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा मुठभेड़ में दबोचा गया शातिर गौकश।

रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर गौकश को दबोचकर उसके कब्जे से अवैध असलाह बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा व उपनिरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में की जा रही चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पहांसू नहर पटरी के पास बदमाशों की तलाश की। कुछ ही देर बाद पहांसू की ओर से दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे। पीछा करने पर स्वयं को घिरा देखकर उन्होंने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाब फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर एक बदमाश शहजाद पुत्र याकूब निवासी नल्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा थाना नागल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा व 1 जिंदा कारतूस बरामद कर लिया।

थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दबोचा गया बदमाश शहजाद थाना सदर बाजार पर पंजीकृत धारा-3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि दबोचा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह व उसका साथी मिलकर कटान के लिए गौवंश की तलाश कर उसे खेत में बांध देते हैं और रात्रि में कटान कर मीट को बेच देते हैं। आज वह और उसका साथी पशु की तलाश में आए थे तभी पुलिस ने घेर लिया।