पुलिस ने दबोचा वाहन चोर, भेजा जेल

- सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी।
सहारनपुर [24CN]। नगर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की एक्टीवा, बाइक व नाजायज चाकू बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस ने कोतवाल अशोक कुमार सोलंकी के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार व ज्ञानेंद्र सिंह यादव ने किशनपुरा नाला पटरी पर चैकिंग के दौरान एक शातिर चोर हारून पुत्र इरफान निवासी नखाशा बाजार मौहल्ला शिराजान कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का एक एक्टीवा, बाइक व नाजायज चाकू बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा-4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
