पुलिस ने दबोचे दो वांछित आरोपी
- सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए वांछित आरोपी।
सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने अपहरण कर हत्या करने के मुकदमे में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 6 नवम्बर को वादी अशरफ पुत्र अजमत निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात की लिखित तहरीर देकर बताया था कि आरोपी फरमान व सलीम पुत्रगण यासीन, रूकसार पत्नी फरमान, शमीम पुत्र सलीम व अरशद पुत्र दिलशाद निवासीगण रामपुर मनिहारान ने मेरे भाई अमजद का अपहरण कर एक लाख रूपए की फिरौती मांगना तथा गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। जबकि पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह व उपनिरीक्षक नरेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में दो वांछित आरोपियों सलीम पुत्र यामीन व शमीम पुत्र सलीम निवासीगण शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात को रेलवे पुल के पास निकट डेरा बंदा नवाज से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
