पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े दो शातिर वाहन चोर, चोरी की बाइकें बरामद

- सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा दबोचे गए वाहन चोर व बरामद बाइकें।
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिलें, तमंचा, कारतूस व छूरा बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। थाना प्रभारी चंद्रसैन सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक संजीव पूनिया के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मानकमऊ पुलिया पर चैकिंग की जा रही थी तभी पुराने ईंट भट्टे की तरफ से दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर दो युवक आते दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने युवकों को संदिग्ध होने पर रूकने का इशारा किया तो दोनों युवक पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए वापस मुड़कर फरार होने लगे तभी पुलिस ने अपनी जान की परवाह न करते हुए दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए आरोपियों में ऋतिक पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम धतौली रांघड़ थाना कोतवाली देहात व शिवा पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम सुलतानपुर थाना कोतवाली शामिल हैं। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें, 1 तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस, 1 नाजायज छूरा बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी श्री सैनी ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों ने बरामद मोटरसाइकिलों को गत्ता मिल कालोनी गंगोह रोड से तथा चंडीगढ़ हॉस्पिटल छुटमलपुर से 18 अगस्त को चोरी किया था। आरोपियों ने बताया कि हम दोनों नशे के आदी हैं जिसे पूरा करने के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। आज हम चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें दबोच लिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में अनेक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।