पुलिस ने दबोचे दो शातिर वाहन चोर, पांच बाइकें बरामद

पुलिस ने दबोचे दो शातिर वाहन चोर, पांच बाइकें बरामद
  • सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा दबोचे गए वाहन चोर।

सहारनपुर [24CN]। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइकें बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना देहात कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक विनीत मलिक व उपनिरीक्षक देवेंद्र अवाना के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर बेहट रोड स्थित सलेमपुर भूकड़ी तिराहे पर चैकिंग के दौरान स्विफ्ट कार संख्या एचआर-26डीए-5519 से दो शातिर वाहन चोरों आरिफ पुत्र मो. सलीम निवासी समादार थाना कोतवाली नगर हाल निवासी लंढौर बाजार थाना मंसूरी जनपद देहरादून व सुहेल अहमद पुत्र अकील अहमद निवासी समादार थाना नगर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार की फर्जी तरीके से तैयार की गई आरसी बरामद कर ली।

पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर बिजोपुरा नहर के पास बने खंडहर बंगले से चोरी की पांच बाइकें भी बरामद कर ली जो अलग-अलग जगह से चोरी की गई थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि बरामद स्विफ्ट कार का इंजन व चेसिस नम्बर मिटाकर अन्य गाड़ी का नम्बर डालकर फर्जी तरीके से आरसी तैयार करके लोगों को धोखा देने की नीयत से तैयार की गई थी। बदमाशों ने बताया कि वह चोरी की गई बाइकों के इंजन व चेसिस नम्बर मिटाकर अन्य नम्बर डाल देते हैं तथा इन्हें बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।