पुलिस ने पकड़े दो शातिर वाहन चोर

- सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोर।
सहारनपुर [24CN] । कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को पकडक़र उनके कब्जे से चोरी एक बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कोतवाली सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइंस चौकी के सामने दो शातिर वाहन चोरों सलीम पुत्र जरीफ निवासी आजाद कालोनी काजीपुरा थाना सदर बाजार व आशु उर्फ रोहित पुत्र श्रवण कुमार निवासी मवी कला थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक संख्या यूपी-11बीएच- 4724 बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कोतवाली सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद बाइक को उन्होंने कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र से चोरी किया था। दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधी हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल की जा रही है।