पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर, विद्युत तार बरामद

पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर, विद्युत तार बरामद
  • सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।

सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने विद्युत तार चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 250 मीटर विद्युत तार बरामद कर लिया।

थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने बताया कि 31 बीती रात्रि वादी रंजन मिश्रा अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र मानकमऊ ने अज्ञात चोरों द्वारा इंदिरा कालोनी के पीछे पीर के सामने जंगल ग्राम शेखपुरा 11 हजार केवीए का विद्युत तार चोरी करने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक गुलाब तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर विद्युत तार चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों आजाद पुत्र सईद, जुल्फकार पुत्र यामीन निवासीगण शेखपुरा कदीम कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 हजार केवीए का 250 मीटर तार बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार