पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर, भेजे जेल

पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर, भेजे जेल
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।

सहारनपुर [24CN]। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर जेल भेज दिया।

कोतवाली सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत हसनपुर चौक के पास स्थित आशीष अग्रवाल पुत्र विजय अग्रवाल की दुकान बालाजी एंटर प्राइजेज का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा तिजौरी से नगदी चोरी कर ली गई थी। इस सम्बंध में कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशानुसार गठित की गई टीम ने उनके नेतृत्व में घटना स्थल एवं आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज प्राप्त कर पूर्व में जेल गए अपराधियों से हुलिया मिलान कराने की कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित किया गया था।

उन्होंने बताया कि बीती रात्रि उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार व उपनिरीक्षक शैलेंद्र चिकारा के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत पुलिस ने छिदबना मोड़कर पर बाइक सवार दो लोगों को रूकने का इशारा किया तो वे रूके नहीं। संदेह होने पर पुलिस ने बाइकों से पीछा कर छिदबना चौराहे के पास ही दो आरोपियों दीपक उर्फ दीदी पुत्र चमनलाल व जीतसिंह उर्फ जीतू पुत्र तेलूराम निवासीगण चुनैटी गाड़ा थाना रामपुर मनिहारान को दबोचकर उनके कब्जे से 442 रूपए की रेजगारी व चोरी की बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार