मुठभेड़ में पुलिस ने घायल अवस्था में दबोचे दो शातिर लुटेरे, सामान बरामद

मुठभेड़ में पुलिस ने घायल अवस्था में दबोचे दो शातिर लुटेरे, सामान बरामद
  • सहारनपुर में पत्रकारों को जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन

सहारनपुर। कोतवाली देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ में लूट के मामले में वांछित चल रहे दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये बदमाशों के कब्जे से नाजायज असलाह, बिना नम्बर प्लेट की बाईक, लूटा हुआ बैग व हजारों रूपये की नगदी बरामद कर उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि देवबंद कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी सुनील नागर, उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव, विकास चारण के नेतृत्व में देवबंद से मंगलौर जाने वाले मार्ग पर स्थित चन्द्रपुर भट्टे के पास वाहन चैकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट की बाईक पर सवार होकर आ रहे तीन व्यक्तियांे को रूकने का इशारा किया, तो वह पुलिस को देखकर बाइक को वापस मोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए ग्राम अमरपुर नैन की तरफ चकरोड़ की तरफ भागने का प्रयास करने लगे।

पुलिस टीम द्वारा बदमाशांे को पीछा करने पर कुछ दूरी पर जाकर उनकी बाईक फिसल कर गिर गई। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में दो बदमाश दानवीर पुत्र सुशील व रोहित पुत्र सेठपाल निवासीगण ग्राम नगली मेहनाज थाना नागल घायल हो गये, जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनांे घायल बदमाशों के कब्जे से एक बाईक बिना नंबर प्लेट, 02 तमंचे 315 बोर, 02 खोखा व 04 जिंदा कारतूस एव कस्बा देवबंद में सुनार की दुकान से लूटा हुआ बैग, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक व 58,000 रुपये की नकदी बरामद कर ली। पुलिस ने दोनो घायल बदमाशांे को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

एसपी ग्रामीण श्री जैन ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि उन्होंने विगत् 11 जनवरी को बरामद बाईक से अपने एक अन्य साथी के मिलकर मौहल्ला जोशीवाडा कस्बा देवबन्द में एक सुनार से बैंग छीन लिया था, जिसमें एक लाख अडसठ हजार रूपये व दुकान की चाबियां तथा अन्य सामान था।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *