पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे दो शातिर लुटेरे
- सहारनपुर में नानौता पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर लुटेरे।
नानौता। थाना नानौता पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को दबोचकर उनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाइक, अवैध असलाह व लूटे गए जेवर व मोबाइल बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूरज कुमार राय ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना नानौता क्षेत्रांतर्गत गांव ढाकादेई निवासी बालेश्वर पुत्र सोमा ने 9 अक्टूबर को थाना नानौता में सूचना दी थी कि हम अपनी मोटरसाइकिल से थाना गागलहेड़ी के गांव ढाल्ला चोरा से अपने घर ढाकादेई आ रहे थे तभी रास्ते में ढाकादेई के जंगल में बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से आकर उसकी पत्नी का पर्स जबरदस्ती छीन लिया जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, पांच हजार रूपए की नगदी व एक मोबाइल फोन रखा हुआ था। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
उन्होंने बताया कि आज थाना नानौता पुलिस ने थाना प्रभारी चंद्रसैन सैनी, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व निरीक्षक नरेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों रोबिन पुत्र मांगेराम व आकाश पुत्र विश्वास निवासीगण गांव बरसी थाना तीतरो को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचो 315 बोर मय तीन जिंदा कारतूस, लूट के 600 रूपए व लूटी गई नगदी, जेवराब बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
