मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचे दो शातिर लुटेरे, बाइक व शस्त्र बरामद

मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचे दो शातिर लुटेरे, बाइक व शस्त्र बरामद
  • सहारनपुर में गागलहेड़ी पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर लुटेरे।

गागलहेड़ी [24CN]। थाना गागलहेड़ी व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को दबोचकर लूट की कई घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए लुटेरों के कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल व अवैध असलाह भी बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी सतेंद्र राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक गम्भीर सिंह, सर्विलांस सैल प्रभारी अजब सिंह, अभिसूचना विंग प्रभारी अजय प्रसाद गौड, उपनिरीक्षक मुकेश दिनकर, इंद्रपाल व गुलाब सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भाभरी कट हाइवे से हाइवे पर बाइक सवार दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए लुटेरों में सचिन उर्फ गुल्लू पुत्र इंद्रसिंह निवासी गांव टिकरौल थाना नानौता व अमित पुत्र रविंद्र कुमार निवासी अलीपुरा थाना सरसावा शामिल हैं। पुलिस ने दबोचे गए लुटेरों के कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक संख्या डीएल- 3एससीजे-2354 व दो मोबाइल बरामद कर लिए।

थाना सतेंद्र राय ने बताया कि दबोचे गए लुटेरों ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन विगत 30 जुलाई को चुनैटी शेख फाटक से तथा दूसरा मोबाइल 6 अगस्त को कोलकी फाटक के पास से लूटा गया था। इस सम्बंध में थाना गागलहेड़ी में मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा-307 आईपीसी व धारा-2/25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार