मुठभेड़ में पुलिस ने घायल अवस्था में दबोचे दो शातिर गौकश
सहारनपुर। थाना बड़गाँव पुलिस ने मुठभेड़ में दो गौकश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये गौकशों के कब्जे से एक जिंदा गौवंश, नाजायज असलाह, गौकशी करने के उपकरण व बाईक बरामद कर दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना बड़गांव पुलिस ने थाना प्रभारी विनय शर्मा, उपनिरीक्षक शिव कुमार, योगेन्द्र सिंह व मोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर गांव बेहड़ा के जंगल में पहुंचे, तो वहां पर एक जिंदा गोवंश पेड़ से बंधा दिखाई दिया। पुलिस को आते देख गौकशी करने आये व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जिनकी पहचान शौकीन पुत्र ताजीम निवासी अम्बहेटा शेख थाना देवबंद व शहजाद उर्फ काला पुत्र तौफीक निवासी कुटेसरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर के रुप में हुई।
पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से 01 जिंदा गोवंश, 02 तमंचे, 02 खोखा/04 जिंदा कारतूस 315 बोर, गोकशी करने के उपकरण व एक बाईक बरामद कर ली तथा दोंनो घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ मंे दोनो बदमाशों ने बताया कि हमने अपने तीन साथियों के मिलकर करीब 4 व सात दिन पहले ग्राम नन्हेंडा कला के जंगल में गौकशी की घटनाए की थी तथा गौवंश के सिर व अन्य अवशेषों को काली नदी में डालकर बहा दिया था।