पुलिस ने दबोचे दो शातिर एटीएम चोर, एटीएम कार्ड, नगदी व बाइक बरामद

पुलिस ने दबोचे दो शातिर एटीएम चोर, एटीएम कार्ड, नगदी व बाइक बरामद
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर एटीएम चोर।

रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने एटीएम कार्ड चोरी कर रूपए चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 59 एटीएम कार्ड, 2500 रूपए की नगदी, एक बाइक, एक तमंचा व कारतूस बरामद कर लिए।

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों शंकर पुत्र ओमप्रकाश व आकाश कुमार पुत्र बृजपाल उर्फ बिरजा निवासी बलवाखेड़ी थाना चरथावल को विभिन्न बैंकों के 59 एटीएम कार्ड, 2500 रूपए की नगदी, बिना नम्बर पल्स बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताा कि दबोचे गए आरोपियों शंकर व आकाश ने पूछताछ में बताया कि उन दोनों ने साथ मिलकर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, देहरादून, हरिद्वार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व हरियाणा आदि राज्यों में मिलकर भोले-भाले व्यक्तियों से धोखा कर उनके एटीएम/डेबिट कार्ड बदलकर या चुराकर अन्य स्थानों से उनके एटीएम/डेबिट कार्ड से धनराशि निकाल लेते हैं।

उन्होंने बताया कि हम दोनों काफी समय से मिलकर यह काम कर रहे हैं। चोरी के एटीएम से पैसे निकालकर शंकर ने पल्सर बाइक खरीदी थी जिस पर उसने रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं लिखवाया है क्योंकि रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखवाने से उसकी पहचान हो सकती थी। उन्होंने बताया कि शंकर जानबूझकर बाइक फाइनेंस कराई है। जब हम एटीएम से अधिक पैसा निकाल लेते हैं तो उसे तोड़ देते हैं। उन्होंने बताया कि हम दोनों अधिक से अधिक बैंकों के एटीएम/डेबिट कार्ड रखते थे ताकि अधिक से अधिक लोगों के एटीएएम कार्ड बदलकर पैसा निकाल सकें।

उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को हम दोनों इस्लामनगर क्षेत्र में एटीएम कार्ड से ठगी करने आए थे तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि शंकर पूर्व में भी थाना रामपुर मनिहारान, नानौता, सदर बाजार, जिला पानीपत हरियाणा, कटरा जम्मू-कश्मीर, हरिद्वार व मुजफ्फरनगर से भी अपने अन्य साथियों के साथ जेल जा चुका है।


विडियों समाचार