पुलिस ने दबोचे दो वाहन चोर, चोरी की मोटरसाइकिल व स्कूटी की बरामद
- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा दबोचे गए वाहन चोर एवं चोरी के वाहन बरामद।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दो वाहन बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को वादी नासिर पुत्र लियाकत निवासी दाऊद सराय थाना कुतुबशेर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। मंडी कोतवाली पुलिस ने आज प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी व उपनिरीक्षक राहुल शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए फिरोज पुत्र सलतान निवासी हसमत कालोनी व समीर पुत्र अफनान निवासी जैन कालोनी इलाही मस्जिद के पास थाना मंडी को कलसिया रोड से खाताखेड़ी की तरफ आने वाले जेवी जैन इंटर कालेज के बराबर वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल संख्या यूपी-11 एजेड/1341 एवं स्कूटी संख्या यूपी-11एक्यू/7316 बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
