पुलिस ने दबोचे दो वाहन चोर, चोरी की छह बाइकें बरामद

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए वाहन चोर व बरामद बाइक।
सरसावा [24CN] । थाना सरसावा पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे चोरी की छह बाइक व अवैध असलाह बरामद कर लिया तथा दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना सरसावा पुलिस ने चैकिंग के दौरान रायपुर-सरसावा रोड स्थित साधन सहकारी समिति के पास से दो शातिर वाहन चोरों शैंकी पुत्र राजबल राणा निवासी गांव कुतुबपुर थाना सरसावा व लोकेश पुत्र राजकुमार निवासी वाजिदपुर थाना सरसावा को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की छह बाइक, एक फर्जी नम्बर प्लेट, एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व एक नाजायज चाकू बरामद लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा-3/25 आम्र्स एक्ट, धारा-414, 465 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।