पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचे दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश

- सहारनपुर में मिर्जापुर पुलिस द्वारा घायलावस्था में पकड़ा गया बदमाश।
सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर हिस्ट्रीशीटर गौकश बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, 4 जिंदा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर, एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल व गौकशी के उपकरण बरामद कर लिए।
सीओ बेहट ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत रात्रि मिर्जापुर पुलिस उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गांव रायपुर मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों /वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम नौसेरा की तरफ से एक सिल्वर रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब इन संदिग्धों को रूकने का इशारा किया तो वह नहीं रूके और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए ग्राम शाहपुर बांस के रास्ते से गांव की ओर भागने लगे तो पुलिस ने बदमाशों को पीछा किया।
उसी समय सामने से चौकी हथिनीकुंड प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येंद्र शर्मा पुलिस बल के आ गए तो बदमाशों ने मोटरसाइकिल बाजार स्टोन क्रेशर की ओर जंगल में मोड़ दी। इसी दौरान बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई और बदमाशों ने झाडिय़ों की आड़ लेकर पुलिस पर पुन: जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
घायल बदमाशों में जावेद पुत्र रईश निवासी महमूदपुर माजरा थाना मिर्जापुर जिसके बाएं पैर में गोली लगी है तथा नदीम पुत्र शमीम निवासी रायपुर थाना मिर्जापुर जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है। दोनों बदमाशों थाना मिर्जापुर के हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस ने आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।