पुलिस ने दबोचे दो नशा तस्कर, हेरोइन बरामद

- सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गए नशा तस्कर।
सहारनपुर [24CN]। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने दो नशा तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से भारी मात्रा हेरोइन व एक बाइक बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना देहात कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह व उपनिरीक्षक नंदकिशोर शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत चिलकाना रोड से दो नशा तस्करों कुलदीप कुमार उर्फ राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी माधोवाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर हाल निवासी गौ गोपाल धाम शुक्रताल थाना भोपा तथा जितेंद्र पुत्र महीपाल निवासी परमावाला थाना शेरकोट जिला बिजनौर हाल निवासी गौ गोपाल धाम शुक्रताल थाना भोपा को पकड़कर उनके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन तथा एक बाइक संख्या यूपी-20बीएम-6076 बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।