shobhit University Gangoh
 

पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचकर भेजा जेल

पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचकर भेजा जेल
  • सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर नशा तस्कर।

गंगोह। कोतवाली पुलिस द्वारा दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाजायज स्मैक, बाइक व मोबाइल बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक परवेज कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान लखनौती दौलतपुर तिराहे से दो शातिर नशा तस्करों जुबैर पुत्र इरशाद निवासी सांगाखेड़ा थाना गंगोह व अब्दुल गफ्फार पुत्र सलामू निवासी धलापड़ा थाना गंगोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 ग्राम नाजायज स्मैक, एक बाइक व तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया तथा बाइक के कागजात न होने के कारण धारा-207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दी।

Jamia Tibbia