पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचे दो गौकश

पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचे दो गौकश
  • सहारनपुर में थाना बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा घायलावस्था में दबोचा गया बदमाश।

सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जंगलों में गौकशी का प्रयास कर  रहे दो गौकशों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, गौकशी करने के उपकरण व एक जिंदा गौवंश  बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ पुलिस थाना प्रभारी अक्षय शर्मा, उपनिरीक्षक मोहित कुमार व उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व रात्रि गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गणेशपुर के जंगलों में तीन व्यक्ति गौकशी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना बिहारीगढ़ पुलिस मोहंड चैकी के पुलिसकर्मियों के साथ  सहारनपुर से देहरादून की ओर जाने वाले रोड से होते हुए ग्राम गणेशपुर के जंगलों में पहुंची तो पुलिस को किसी जानवर के रंभाने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही पुलिस जानवर के रंभाने की आवाज की तरफ पहुंची तो देखा कि तीन व्यक्ति एक गौवंश को पेड़ से बांधकर हाथ में चाकू लेकर गौकशी करने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी तथा भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से दोनों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए घायल बदमाशों में जावेद पुत्र सत्तार निवासी ग्राम बंदरजूड़ थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार व इसरान पुत्र वाजिद निवासी ग्राम गोकलवाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उत्तरखंड शामिल हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दबोचे गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर व 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस नाल में फंसे हुए 315 बोर, दो छूरे, 1 कुल्हाड़ी, गौकशी के अन्य उपकरण व एक जिंदा गौवंश बरामद कर लिया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में घायल बदमाशों ने बताया कि हम अवैध धन अर्जित करने के लिए आवारा गौवंश को पकड़ लेते हैं तथा जंगल में जाकर गौकशी कर बरामद गौमांस को बेचकर मुनाफा कमाते हैं। आज भी हम गौवंश को पकडक़र गौकशी कर रहे थे तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।

Jamia Tibbia