पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ पकड़े दो आरोपी

- सहारनपुर में जनकपुरी पुलिस द्वारा दबोचे गए मोबाइल चोर।
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सनुज यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत दो शातिर चोरों मौ. रिजवान उर्फ लिली पुत्र मौ. उमर अंसारी निवासी बुंदू चौक खान आलमपुरा थाना जनकपुरी व मौ. अमीन पुत्र अजमल अली निवासी गुलबहार वाली गली खान आलमपुरा थाना जनकपुरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।