अवैध शराब की कसीदगी करते पुलिस ने दबोचे दो आरोपी

- सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा दबोचे गए शराब तस्कर।
गंगोह [24CN]। कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की कसीदगी करते हुए दो आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, विनीत कुमार व जितेंद्र त्यागी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर कल्लहेड़ी के पंचायत भवन के पीछे अवैध शराब की कसीदगी करते हुए दो आरोपियों राहुल पुत्र ओमपाल व प्रमोद पुत्र सुरेश निवासीगण कल्लरहेड़ी थाना गंगोह को दबोचकर उनके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-60(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।