पुलिस ने नशा तस्कर समेत दो आरोपी पकड़े

पुलिस ने नशा तस्कर समेत दो आरोपी पकड़े
  • सहारनपुर में मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया नशा तस्कर।

सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक सोनू राणा के नेतृत्व में राशिद उर्फ चीता पुत्र अकबर निवासी पीर वाली गली थाना मंडी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी के कब्जे से 290 ग्राम अवैध चरस बरामद कर ली।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दबोचे गए आरोपी राशिद ने बताया कि मैं हरियाणा राज्य से चरस लाकर अच्छे दामों पर सहारनपुर में बेचता हूं। आज भी मैं बरामद चरस को बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। इसी थाना पुलिस ने कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक सोनू राणा के नेतृत्व में एक आरोपी इरफान पुत्र मसूद निवासी ग्राम संसारपुर खिड़का भटकवा थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चाकू नाजायज बरामद कर लिया। दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ दौरान बताया कि मैं लोगों को डराने धमकाने व रौब गालिब करने के लिए अपने पास चाकू रखता हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार