पुलिस ने गौकशी करते दो आरोपी दबोचे

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़े गए गौकशी के आरोपी।
सहारनपुर [24CN] । थाना देहात कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गौकशी करते हुए गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपियों के खिलाफ गौवध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना देहात कोतवाली पुलिस ने गाय चोरी कर गौकशी करते हुए दो आरोपियों राकिब व नेयाब पुत्रगण बंदा निवासीगण ढमोला थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपियों के खिलाफ धारा-379/506 आईपीसी व 3/5/8 गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।