पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचकर भेजा जेल
चिलकाना। थाना चिलकाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वांछित समेत दो आरोपियों को दबोच लिया। थाना चिलकाना पुलिस ने थाना प्रभारी विनय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 6 दिसम्बर को वादी समय सिंह पुत्र बिसम्बर सिंह निवासी टाप्पू माजरी थाना चिलकाना की तहरीर पर प्रतिवादी तैयब उर्फ तोयब पुत्र इकबाल निवासी फिरोजाबाद थाना चिलकाना व नौशाद उर्फ बंटी पुत्र सईद निवासी नथमलपुर थाना चिलकाना के खिलाफ बाइक संख्या एचआर-02एवी-0192 चोरी करने के सम्बंध में थाना चिलकाना में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आज उनके निर्देशन व उपनिरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान रघुनाथपुर तिराहे के पास से वांछित आरोपी नौशाद उर्फ बंटी पुत्र सईद निवासी नथमलपुर थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस इससे पूर्व तैयब उर्फ तोयब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर जेल भेज चुकी है।