पुलिस ने पकड़े तीन वारंटी आरोपी
![पुलिस ने पकड़े तीन वारंटी आरोपी](https://24city.news/wp-content/uploads/2023/03/22spur3.gif)
- सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़े गए वारंटी आरोपी।
सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल व उपनिरीक्षक मदन पालसिंह के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हत्या के प्रयास के मुकदमे के तीन वारंटी आरोपियों फिरोज पुत्र इंतजार, मशरूर पुत्र इकराम, तब्वाब पुत्र यामीन निवासीगण ढमौला देहात कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।