पुलिस ने दबोचे तीन वांछित आरोपी, भेजे जेल
- सहारनपुर में देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी।
सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने अपहरण कर हत्या करने के मुकदमे में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को वादी ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया था कि आरोपी फरमान, सलीम, रूकसार, शमीम व अरशद निवासीगण रामपुर मनिहारान ने उसके भाई का अपहरण कर लिया था। अपहरण की सूचना पर जब मैं अपने भाई का पता लेने के लिए आरोपियों के पास गया तो उन्होंने मेरे साथ गालीगलौच कर एक लाख रूपए की मांग की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
थाना देहात कोतवाली पुलिस ने आज प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक नरेंद्र भड़ाना व महिला उपनिरी़क्षक रश्मि के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में वांछित तीन आरोपियों अरशद पुत्र दिलशाद निवासी कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान, फरमान पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला दरवारा शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात व महिला आरोपी रूकसार पत्नी फरमान निवासी मौहल्ला दरवारा शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात को टपरी से संतागढ़ वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
