मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़े तीन शातिर वाहन चोर, पांच बाइक बरामद

मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़े तीन शातिर वाहन चोर, पांच बाइक बरामद

रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने मुठभेड़ में तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच बाइक व अवैध असलाह बरामद कर लिया।

कोतवाली रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश छिदबना रजवाहा पटरी से चोरी की बाइक लेकर आ रहे हैं जिनके पास नाजायज असलाह भी है। सूचना मिलने पर उनके नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार व अमित नागर द्वारा मुखबिर की सूचना पर जब छिदबना रजवाहा पटरी पर चैकिंग शुरू की तो बाइक पर सवार होकर आ रहे दो बदमाशों द्वारा स्वयं को घिरा देखकर पुलिस पर जाने से मारने की नीयत से फायर कर दिया जिससे पुलिस बाल-बाल बच गई।

पुलिस द्वारा बदमाशों का सामना करते हुए अपनी जान की परवाह किए बगैर दो बदमाशों अखिल पुत्र बिंदू उर्फ राजकमल निवासी भटपुरा थाना बडग़ांव व सलमान पुत्र जुल्ला उर्फ जुलफान निवासी दल्हेड़ी थाना बडग़ांव को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद कर ली।

थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान अखिल व सलमान ने बताया कि उन्होंने तीन अन्य बाइकें जंगल में छिपा रखी हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने छिदबना के जंगल से चोरी की गई तीन अन्य बाइकें भी बरामद कर ली। बाद में आरोपियों ने बताया कि एक अन्य बाइक उनके साथी आर्यन पुत्र प्रमोद निवासी लक्ष्मी टाउन कालोनी थाना सदर बाजार सहारनपुर के पस है। इस पर पुलिस ने आर्यन को भी चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम तीनों व उनका साथी वसीम पुत्र फारूख निवासी दलहेड़ी थाना बडग़ांव मिलकर हिमाचल प्रदेश, शामली, यमुनानगर हरियाणा से बाइक चोरी करके लाते हैं तथा घूम फिर सहारनपुर व अन्य जगह पर बेच देते हैं। आज भी हम चोरी की बाइकों को बेचने जा रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा चाहा तो उन्होंने अपने साथ ले रखे तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया था ताकि पकड़े न जाएं। पुलिस ने आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।

पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर
बेहट। कोतवाली बेहट पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार उसके कब्जे से नाजायज स्मैक बरामद कर ली। मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी योगेश शर्मा व उपनिरीक्षक मौ. कामिल के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर नशा तस्कर अरशद पुत्र अताउर्रहमान निवासी गांव लोदीपुर थाना बेहट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा पकड़ा गया स्मैक तसकर।
सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा पकड़ा गया स्मैक तसकर।

 

Jamia Tibbia