मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचे तीन शातिर वाहन चोर

मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचे तीन शातिर वाहन चोर
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर वाहन चोर व जानकारी देते एसपी सिटी।

सहारनपुर [24CN] । थाना कुतुबशेर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की नौ बाइक व अवैध असलाह बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी रत्नाखेड़ी पीर के पास मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर बदमाशों शिवा पुत्र ताराचंद निवासी रूपड़ी थाना कुतुबशेर, शाहरूख पुत्र दाऊद निवासी मानकमऊ थाना कुतुबशेर व शुभम उर्फ सोफ्टी पुत्र कुक्कू निवासी मानकमऊ शिवखेड़ा मंदिर के पास थाना कुतुबशेर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर मय तीन जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक नाजायज छूरी व चोरी की दो बाइक बरामद कर ली।

एसपी सिटी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शतिर किस्म के वाहन चोर हैं जिन्होंने पूछताछ करने पर बरामद बाइकों को यूपी, हरियाणा व उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों से चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा-307, 414, 420, 465, 467, 468, 471 आईपीसी व धारा-3/25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।