पुलिस ने दबोचे तीन शातिर चोर, गाड़ी व ट्रांसफार्मर का तेल बरामद
![पुलिस ने दबोचे तीन शातिर चोर, गाड़ी व ट्रांसफार्मर का तेल बरामद](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/09/29spur4.gif)
- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा पकड़े गए चोर।
रामपुर मनिहारान [24CN]। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रांसफार्मर, भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर का तेल व दो गाडिय़ां बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी विनय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक आजाद सिंह व महेश चंद के नेतृत्व में ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में वांछित चल रहे तीन शातिर चोर शादीन पुत्र शौकत निवासी चर्रोह थाना रामपुर मनिहारान, अनूप पुत्र जयपाल निवासी मांडला थाना बेहट व यूसुफ पुत्र यूनुस निवासी पीकी थाना कोतवाली देहात को रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र से 100 लीटर बिजली का तेल व गाड़ी संख्या यूपी-11टी-8753 मय दो ट्रांसफार्मर के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि विगत दिवस टीजी-2 वर्कशॉप कोतवाली रामपुर मनिहारान में सूचना दी गई थी कि शादीन आदि वर्कशॉप में ट्रांसफार्मर लाते समय तेल चोरी बेचते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज पुलिस ने तीनों आरोपियों को मय विद्युत तेल व ट्रांसफार्मर सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।