पुलिस ने दबोचे पेड़ चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाश

पुलिस ने दबोचे पेड़ चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाश
  • सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी व बरामद ट्रक।

फतेहपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने पेड़ चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी व नगदी बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार व उपनिरीक्षक यमुना प्रसाद के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पेड़ चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों मुनीर पुत्र जिंदा हसन निवासी गांव फतेहपुर डिडिय़ान ग्रांट थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, अजय पुत्र लक्ष्मीचंद व गालिब पुत्र अख्तर निवासीगण टका भरी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त लीलैंड गाड़ी व 3100 रूपए की नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।