मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचे तीन शातिर गौतस्कर, एक फरार

मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचे तीन शातिर गौतस्कर, एक फरार
  • सहारनपुर में थाना बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किया किया शातिर गौकश।

सहारनपुर [24CN]। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने गांव ताल्हापुर के आम के बाग में तीन गौतस्करों को गौकशी करने से पहले ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक गौतस्कर फरार होने में सफल रहा।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गौतस्कर ताल्हापुर के आम के बाग में गौकशी करने जा रहे हैं। सूचना पर थाना बिहारीगढ़ व एसओजी की टीम ने थाना प्रभारी मनोज चौधरी के नेतृत्व में बताए गए स्थान पर पहुंची तो चार गौकशों एक गौवंश को रस्सी से बांधकर नीचे गिरा रखा है जिस पर पुलिस ने बदमाशों को ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली लगने से हैड कांस्टेबल देवेंद्र बाजू में गोली लगने से घायल हो गया। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक गोली थानाध्यक्ष मनोज चौधरी की बुलेट फ्रूफ जैकेट लगी। मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगने से दो बदमाश सलमान पुत्र मकमूल निवासी हुसैन बस्ती थाना मंडी व हसीन पुत्र सईद उर्फ छांगा निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर घायल हो गया। जबकि बदमाश सुएब पुत्र इरफान निवासी घान्ना कोतवाली देहात को भागते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से तीन खोखा, पांच जिंदा कारतूस व दो तमंचे, एक नाजायज चाकू, एक जिंदा गौवंश, गौकशी के उपकरण, दो बाइक व एक सेंंट्रो कार बरामद कर ली।

थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने अपने फरार साथी का नाम सद्दाम पुत्र रिजवान निवासी शेखुपुर थाना फतेहपुर बताया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने करीब 15-16 दिन पूर्व गांव अब्दुल्लापुर के जंगल में भी एक गौवंश की हत्या की थी। उन्होंने कहा कि हम गौमांस अलग-अलग स्थानों पर जाकर बेच देते हैं। आज भी हम इस गौवंश की हत्या कर गौमांस को ले जाकर अलग-अलग स्थानों पर बेचते परंतु इससे पूर्व ही हमें पुलिस ने दबोच लिया।