पुलिस ने अवैध खनन का परिवहन कर रहे तीन ट्रक पकडे
नकुड [ इंद्रेश त्यागी]। थाना पुलिस ने ओवरलोड रेत का परिवहन करने वालो के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध खनन से भरे तीन ट्रक पकड लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो को हिरासत म ले लिया हैं ।
प्रभारी निरिक्षक बबलु सिंह ने बताया कि शनिवार को ओवर लोड व अवैध खनन के खिलाफ की गयी इस कार्रवाई में सरसावा रोड तिराहे पर अवैध रूप से बजरी से भरे ओवरलोड टरक को पकडा गया। ट्रक का चालक ओवर लाड खनन का काई वेध परिपत्र नंही दिखा पाया। जिसके बाद टरक को सीज कर चालक इश्तकार व परिचालक नौसाद को गिरफतार कर लिया।
इसके अलावा पुलिस ने कोरसेंट से भरे एक ओवरलोड टरक को पकडा। ट्रक चालक इरफान खनन से संबधित कोई कागजात नंही दिखा पाया। जिसके बाद उसे हिरासत मे लेकर मामले की सूचना खनन विभाग को दे दी गयी। पुलिस शनिवार को ही कोरसेंट से भरे एक अन्य ट्रक को भी पकड लिया। ओवरलोड ट्रक का चालक कोरसेंट खनन से संबधित कोई कागजात नंही दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने टरक को जब्त कर लिया।
छेडछाड कर रहे युवक को युवती ने धुना
इसके अलावा एक युवती ने बस स्टेंड के पास छेडछाड कर रहे एक युवक की जमकर धुनाई की तथा आरोपी को पुलिस को सांेप दिया। पिडिता ने बताया कि आरोपी युवक काफी समय से उसके साथ छेडछाड कर उसे परेशान करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।