पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ दबोचे तीन विक्रेता, 60 गट्टू मांझे बरामद

पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ दबोचे तीन विक्रेता, 60 गट्टू मांझे बरामद
  • सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चाइनीज मांझा विक्रेता एवं बरामद मांझा।

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने तीन मांझा विक्रेताओं को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 गट्टू प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद कर लिया।

थाना कुतुबशेर प्रभारी एच. एन. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस  ने मुखबिर की सूचना पर तीन मांझा विक्रेताओं हरीश पुत्र साहिद निवासी मेहंदी सराय थाना मंडी, शाद पुत्र अख्तर निवासी एकता कालोनी थाना कुतुबशेर व साकिब उर्फ मुन्ना पुत्र नाजिम निवासी पीरवाली गली थाना मंडी को नाला पटरी के पास से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 गट्टू/गुच्छी चाईनीज मांझा बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों का धारा-223बी, 125ए बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।