पुलिस ने पकड़े तीन नशा तस्कर, डोडा पोस्त का जखीरा बरामद

- सहारनपुर में सरसावा पुलिस द्वारा दबोचे गए नशा तस्कर व जानकारी देते एसपी ग्रामीण सागर जैन।
सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में डोडा पोस्त चूरा, गाड़ी व अन्य सामान बरामद कर लिया। जबकि एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपए का नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की।
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना सरसावा पुलिस ने थाना प्रभारी सूबेसिंह, उपनिरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में निकाय चुनाव के मद्देनजर नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव जलालपुर के पास से तीन शातिर नशा तस्करों राजेंद्र उर्फ बबलू व जोगेंद्र पुत्रगण मेघराज निवासीगण जलालपुरा थाना सरसावा तथा मौहम्मद सलीम पुत्र मुल्ला फुरदीन निवासी गांव कुतुबपुर थाना सरसावा को दबोचकर उनके कब्जे से 3 कुंतल डोडा पोस्त चूरा, एक कार, एक स्कूटी, एक इलेक्ट्रानिक कांटा व अन्य सामान बरामद कर लिया।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी राजेंद्र उर्फ बबलू ने बताया कि वह और उसका भाई जोगेंद्र थाना सरसावा क्षेत्र के अम्बाला हाइवे पर शिव ढाबा के नाम से ढाबा चलाते हैं। मौहम्मद सलीम हमारे ढाबे पर खाना बनाने का काम करता है। हम प्रवीण पुत्र कलीराम निवासी गांव मंगलौरा थाना झिंझाना जनपद शामली व संजय पुत्र चूहड़ सिंह निवासी गांव डूभर थाना तीतरो से डोडा फूल खरीदते हैं तथा प्रवीण व संजय इस डोडा फूल को झारखंड राज्य से खरीदकर लाते हैं तथा हम इसे मिक्सर ग्राइंडर से पीसकर छोटे-छोटे पैकेटों में पैकिंग कर अम्बाला हाइवे पर आने-जाने वाने ट्रक चालकों व वहां आने वाले ग्राहकों को बेच देते हैं। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपए का नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की।