पुलिस ने वांछित गौकश को दबोचकर भेजा जेल

पुलिस ने वांछित गौकश को दबोचकर भेजा जेल
  • सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा दबोचा गया वांछित गौकश।

बेहट [24CN]। कोतवाली पुलिस ने एक वांछित गौकश को दबोचकर उसके कब्जे से नाजायज छूरा बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय व उपनिरीक्षक भारत सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत भोज्जेपुर चौराहे से गौकशी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी मोहसिन उर्फ भूलसी पुत्र तासीन निवासी ताजपुरा थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक नाजायज छूरा बरामद कर जेल भेज दिया।