पुलिस ने गौकशी करते घायलावस्था में पकड़ा बदमाश, साथी फरार

फतेहपुर [24CN]। थाना फतेहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौकश को गौकशी करते हुए घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने दबोचे गए गौकश के कब्जे से गौकशी के उपकरण, गौमांस व अवैध बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर प्रभारी सतेंद्र नागर, उपनिरीक्षक कर्ण नागर व यमुना प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव शाहपुरा के जंगल में गन्ने के खेत की घेराबंदी की तो गौकशी कर रहे गौकशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक गौकशी अतीक पुत्र गफूर निवासी पिठौरी थाना बेहट गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने घायल गौकश अतीक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा मौके से भारी मात्रा में गौमांस, गौकशी उपकरण, बाइक व अवैध असलाह बरामद कर लिए।

थाना प्रभारी सतेंद्र नागर ने बताया कि फरार आरोपियों अजमल पुत्र अतीक व सोनू पुत्र अशरफ निवासीगण पठौरी थाना बेहट को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।