फर्जी मालिक बनकर प्लाट बेचने वाले इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

फर्जी मालिक बनकर प्लाट बेचने वाले इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा
  • सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा पकड़ा गया इनामी बदमाश।

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने जमीन का फर्जी मालिक बनकर बैनामा करके ठगी करने के आरोपी व 15 हजार रूपए के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

थाना कुतुबशेर प्रभारी चंद्रसैन सैनी ने बताया कि विगत 1 अप्रैल को वादी बाबर अली पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मौहल्ला आली एहग्रान थाना मंडी द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर आरोपी आसिफ, कासिफ पुत्रगण आदिल निवासी खाताखेड़ी थाना मंडी, नईमा पत्नी आसिफ निवासी खाताखेड़ी थाना मंडी, जीशान मलिक पुत्र इनाम निवासी सराय कलंदर बख्श टोपिया सराय, साबरा उर्फ नाजमा पत्नी साजिद, मौ. वसीम पुत्र खुर्शीद निवासीगण कमेला कालोनी मेहंदी मौहल्ला रूड़की हरिद्वार द्वारा प्लाट का फर्जी मालिक बनकर वादी से 21 हजार रूपए की ठगी करने के सम्बंध में थाना कुतुबशेर में तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर ठगी करने वाले आरोपियों आसिफ, नईमा, जीशान मलिक, साबरा व कासिफ को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तथा विवेचना के दौरान मौ. वसीम पुत्र खुर्शीद आलम निवासी कमेला कालोनी मेहंदी मौहल्ला रूड़की का सही नाम जयकुमार पुत्र मांगेराम निवासी मेघराजपुर देवबंद प्रकाश में आया था। आरोपी जयकुमार ने स्वयं को मौ. वसीम बताकर ठगी घटना की थी तथा आरोपी जयकुमार काफी समय से फरार चल रहा था जिसके खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे तथा एसएसपी द्वारा 15 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।

उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सचिन पूनिया के नेतृत्व में पुलिस ने चंडीगढ़ से 15 हजार रूपए के वांछित इनामी बदमाश जयकुमार को गिरफ्तार कर लिया। दबोचा गया बदमाश जयकुमार पूर्व में भी कोतवाली देहात से ठगी के आरोप में जेल जा चुका है।


विडियों समाचार