पुलिस ने 25 हजार रूपए की इनामी बदमाश को पकड़कर भेजा जेल

- सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा दबोचा गया 25 हजार का इनामी बदमाश व जानकारी देते एसएसपी।
सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने चोरी, लूट व मुठभेड़ में कई थानों से वांछित चल रहे 25 हजार रूपए के इनामी बदमाश को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाजायज असलाह, बाइक व नगदी बरामद कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना फतेहपुर पुलिस ने चोरी लूट व मुठभेड़ में कई थानों के वांछित व 25 हजार रूपए के इनामी बदमाश मुमताज पुत्र मीर हसन निवासी सरस्वती विहार कालोनी कांसेपुर थाना फरकपुर जनपद यमुना नगर हरियाणा हाल निवासी सादलगंज पिलखन वाली गली कस्बा व थाना नकुड़ की मुखबिर की सूचना पर रसूलपुर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी मुमताज के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस, बेहट थाना क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर हुई लूट के 10 हजार 200 रूपए, एक बाइक यूपी11एजे-4507 बरामद कर ली।
एसएसपी डा. ताड़ा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी मुमताज ने खुलासा किया कि वह विगत 7 माह से कस्बा नकुड़ के मौहल्ला सादलगंज में किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहा है। कुछ दिन पूर्व ही उसकी पत्नी धारा-307 में थाना सदर यमुनानगर से जेल गई है। जबकि उसका ससुर व साला विगत एक साल से यमुनानगर जेल में है। इसलिए वह पुलिस से बचने के लिए जगह बदलकर मकान किराए पर लेता है।
मुमताज ने बताया कि उसके साथी हरियाणा के लापरा गांव से अपनी रिश्तेदारी चिलकाना क्षेत्र के गांव दुमझेड़ा में आते हैं, वहां से वह नकुड़ आ जाते हैं। इसके बाद हम अपनी-अपनी बाइक व कार द्वारा अलग-अलग रास्तों पर निकल जाते हैं तथा हाइवे व सड़क किनारे खड़े वाहनों से बैटरे व अन्य सामान चोरी कर लेते हैं तथा चोरी किए हुए बैटरों को थाना कुतुबशेर क्षेत्र में कबाडिय़ों को बेच देते हैं। आरोपी ने बताया कि उन्होंने विगत 20 मार्च को बेहट थाना क्षेत्र में अपने तीन साथियों जब्बार पुत्र मेहंदी हसन, जान मौहम्मद पुत्र रईस व मीर हसन निवासीगण लापरा जिला यमुना नगर के साथ मिलकर थाना बेहट क्षेत्र में ताजपुरा पेट्रोल पम्प पर सैल्समैन से 62 हजार रूपए, एक डीबीआर व 5 लीटर पेट्रोल की लूट की थी। उसने बताया कि मैं और मेरे साथी जब्बार, जान मौहम्मद, मीर हसन, अकबर उर्फ सोनू मिलकर अपराध करते हैं। अकबर उर्फ सोनू थाना कुतुबशेर क्षेत्र में कबाड़ी का काम भी करता है।
मुमताज ने बताया कि उन्होंने विगत 22 मार्च को थाना फतेहपुर के गंदेवड़ा में अलग-अलग स्थानों से बैटरे चोरी किए थे तथा विगत 5 अप्रैल को पुलिस से बचने के लिए पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था जिसमें मेरे साथी जब्बर, अकबर उर्फ सोनू व हमसे चोरी की बैटरी खरीदने वाले कबाड़ी अब्दुल जब्बार, गुलबहार, सोएब निवासीगण थाना मंडी क्षेत्र को थाना फतेहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तथा मैं, मीर हसन व जब्बार अहमद फरार हो गए थे। मुमताज ने बताया कि हमने सहारनपुर के बेहट, नकुड़ गंगोह, रामपुर मनिहारान व अन्य थानों से रात्रि के समय रोड पर खड़े ट्रकों व अन्य वाहनों से बहुत अधिक बैटरियां चोरी की हैं।