पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दबोचा आरोपी

सरसावा। थाना सरसावा पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली।

थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वादी अशोक कुमार कश्यप की लिखित तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बाइक पिलखनी मेडिकल कालेज के बाहर से चोरी करने के सम्बंध में थाना सरसावा में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत एक शातिर चोर मोहित पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी गांव बैंगनी थाना चिलकाना को चोरी की बाइक संख्या यूपी11एवी-6394 के साथ गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा उपनिरीक्षक देवेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गांव अफगान हेड़ा के पास से दो शातिर नशा तस्करों फैजान पुत्र नवाब निवासी नवाजपुर थाना नकुड़ व आलोक पुत्र मांगेराम निवासी गांव बंदाहेड़ी थाना गंगोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक, 1 इलैक्ट्रिक कांटा, बाइक संख्या यूपी- 11सीपी/7015 बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार